---Advertisement---

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 : राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का नया सिलेबस और एग्जाम  पेटर्न पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें

|
Facebook
_Rajasthan Jail Prahari Syllabus
---Advertisement---

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 :  जेल प्रहरी परीक्षा का आयोजन राजस्थान सरकार  के अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rsmssb) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है इसके साथ की भर्ती परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस भी जारी कर दिया गए हैं । इस भर्ती  से बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है । जो 803  पदों के लिए भर्ती निकली है ।

 राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती  परीक्षा 9 से 12 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी जो विद्यार्थी इस भर्ती के इच्छुक हैं वह हमारे पेज से जुड़े रहें जो भी लेटेस्ट अपडेट इस भारती के बारे में आएगी तो सबसे पहले हम आपको प्रोवाइड करेंगे एवं नीचे आपको इस भर्ती  का सिलेबस एग्जाम पैटर्न आदि की जानकारी पूरे विस्तार में दे रहे हैं । जिसे आप ध्यानपूर्वक पड़े एवं अपनी योजना बनाएं जिससे आप इस परीक्षा को अच्छे से फाइट कर पाएंगे । यह सभी शुभकामनाओं के साथ हम इस की जानकारी को और अच्छी तरीके से  दे पाए जिससे आपका समय बचेगा । निम्न जानकारी आपको नीचे प्रोवाइड की जारी हैं

Rsmssb Jail Prahari Selection Process 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rsmssb) द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Pet) होगा। इन दोनों परीक्षा के आधार पर कट-ऑफ अंक निर्धारित किये जायेंगे
  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (Pet)
  • Document Verification

Rsmssb Jail Prahari Exam Pattern 2025

जेल प्रहरी में सिलेक्शन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है एग्जाम पैटर्न जिस उम्मीदवार अपने विषय का मूल्यांकन कर सही रणनीति के साथ अपनी तैयारी कर सकता है और पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानकारी मिलती है जेल प्रहरी परीक्षा की स्कीम ( Exam Scheme  ) निम्न है
  • Question Type   –  Objective
  • Maximum Marks: –    400
  • Number of Questions:  –  100
  • Duration of Paper:      –  Two Hours.
  • Marks Per Question   –   4 Marks.
  • Negative Marking   – 1 Mark Will Be Deducted for Each Wrong Answer.
  • Minimum Qualifying Marks   – Shall Be 36%.
  • Any Question/queries Related to the Syllabus Up to 10th Class Can Be Asked.

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 (Subject-Wise New Syllabus)

तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यताएं
  • कथन और परिकल्पनाएँ
  • वका और तर्क कथन और कार्यवाही
  • अक्षर श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • कथन और परिकल्पनाएँ
  • वका और तर्क कथन और कार्यवाही
  • अक्षर श्रृंखला सेल और उनके उप विभाजन से संबंधित समस्याएं
  • विवेचना एवं तार्किक योग्यताः
प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं: 
  • खेल,
  • राजनीतिक,
  • अर्थव्यवस्था,
  • सामाजिक,
  • भौगोलिक,
  • सांस्कृतिक,
  • पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे प्रसिद्ध व्यक्तित्व राज्य
  • राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि ।
सामान्य विज्ञानः
  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन
  • धातु,अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीरः-
  • संरचना,
  • अंग तंत्र प्रमुख मानव रोग,
  • कारक एवं निदान,
  • अपशिष्ट प्रबंधन
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाः
1  संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
2  सूचना का अधिकार
3  राज्य शासन एवं राजनीतिः
  •  राज्यपाल,
  •  मुख्यमंत्री
  • और मंत्रिमंडल
  • , विधानसभा
  • न्यायपालिका
 4- राज्य का प्रशासनिक ढांचाः
  •  मुख्य सचिव,
  •  जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन),
  • जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृतिः 
  • ऐतिहासिक घटनाएँ,
  •  स्वतंत्रता आन्दोलन,
  • एकीकरण,
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,
  • भाषा एवं साहित्य,
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन,
  •  वेशभूषा,
  • वाद्य यंत्र,
  • लोक देवता,
  •  लोक साहित्य,
  • बोलियाँ,
  •  मेले और त्यौहार,
  •  आभूषण,
  •  लोक कलाएं,
  • वास्तुकला,
  • लोक संगीत,
  • नृत्य,
  • रंगमंच,
  •  पर्यटन स्थल व स्मारक,
  •  ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि ।
भूगोलः राजस्थानः- 
  • स्थिति,
  • विस्तार
  • भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन,
  • मृदा,
  • प्राकृतिक वनस्पतियां
  • वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन,
  • अपवाह तंत्र व झीलें,
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ,
  • जनसंख्याः
  • आकार,
  • वृद्धि,
  • वितरण,
  • घनत्व,
  •  लिंगानुपात एवं साक्षरता,
  • राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि
अर्थशास्त्र- राजस्थानः 
  • ग्रामीण विकास
  • राज्य के उद्योग,
  • कृषि,
  • पशुपालन
  • खनिज पदार्थ
  • राज्य की अर्थव्यवस्था-
  • विशेषताएँ और समस्याए,
  • राज्य की आय,
  • बजट की अवधारणा,
  • राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि ।
आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन: 
1. आपदा प्रबंधन: परिचय,
    वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)।
2. आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और
   अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों की भूमिका और कार्यात्मक ढांचा।
3. आपदा प्रबंधन: रणनीतियाँ और उपाय। -आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
4. पर्यावरण पर मानव प्रभाव: वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अत्यधिक दोहन,
    पारिस्थितिकी तंत्र और जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर प्रभाव। हस्ताक्षर वैध राजकाज रेफरी

Rsmssb Jail Prahari Important Link

Rajasthan Jail Prahari Recruitment Notification PDF Download Here
Rajasthan Jail Prahari  Apply Online Link Apply Online
 Home PAGE Visit Here

FQA – Rssb Jail Prahari Syllabus 2025

  1. जेल प्रहरी की सैलरी कितनी होती है?
    -राजस्थान में जेल प्रहरी का वेतन 12,800 रुपये से 20,800 रुपये प्रति माह  मिलता है
  2. जेल प्रहरी में कितने पद होते  हैं?
    -जेल प्रहरी भर्ती में कुल पोस्ट 803  प्रहरी के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 759 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 44 रिक्त पदों पर भर्ती निकली गई है
  3. जेल प्रहरी की योग्यता क्या होनी चाहिए?
    – किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए
    -राजस्थानी भाषा और संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है
    -उस व्यक्ति पर किसी प्रकार का कोई भी केस ना हो
    -वह भारत का नागरिक होना चाहिए
  4. जेल प्रहरी में हाइट कितनी होनी चाहिए?
    -राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती में पुरुष की हाइट न्यूनतम 168 सेमी महिलाओं की हाइट न्यूनतम 152 सेमी
  5. राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा कब होगी?
    -राजस्थान जेल प्रहरी की परीक्षा ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार 9 से 12 अप्रैल 2025 के बीच में आयोजित की जाएगी जो की तीन दिवसीय एग्जाम है जो दो पारी में आयोजित की जाएगी
  6. राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें?
    -राजस्थान  जेल प्रहरी सिलेबस 2025 को Rsmssb की आधिकारिक वेबसाइट से या आपको समय की बचत करनी है तो हमारे द्वारा बनाए गए सरल भाषा में सिलेबस को पढ़ सकते है। Kakujob.com और साथ में सिलेबस का Pdf भी डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment