BSF RO RM Hindi रेडियो ऑपरेटर और मैकेनिक के 1121 पदों लिए आवेदन शुरू, 18 वर्ष के अभ्यर्थी तुरंत करें अप्लाई

|
Facebook
BSF RO RM

BSF RO RM 2025–   आरओ आरए भर्ती पदों के लिए आरओ आरए भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल जारी कर दिया है और और इस भर्ती  फॉर्म 10 वी पास एव 12वी पास वाले इस फॉर्म को भर सकते है  इस भर्ती के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निर्दिष्ट शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी, आयु सीमा का पालन करना होगा और लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है |

BSF RO RM 2025 Overview

Organization Border Security
Post Name BSF RO RM
Application Process SSC CGL C HC(RM): Computer-Based Test (CBT)
Application Mode Online, Offline
Total post 1121+
Registered Date 24 Augus to 23 September
Job Location All india
Official Website www Rectt.Bsf.Gov.in

आरओ आरए भर्ती 2025 ऑनलाइन फॉर्म तारीख 

सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि आरओ आरए रैली के लिए  24 अगस्त  से आवेदन शुरू किया था इस फॉर्म की लास्ट डेट 23 सितम्बर है । बताया कि आईटीआई और गणित से 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल ट्रेड में नौकरी के ज्यादा अवसर हैं। 

BSF RO RM Age Limit 2025

आरओ आरए पदों के लिए  भर्ती पदों के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना की जाएगी जिसमें वह कम से कम उसकी आयु  18 वर्ष से 25 वर्ष की उम्र तक के अभ्यर्थी इस भर्ती के योग्य है ।

  • Age Limit – 18- 25 Years

BSF RO RM Agniveer Selection Process 

आरओ आरए पदों के लिए भर्ती  पदों के लिए  उम्मीदवार को इन पर्किरिया से गुजरना होगा ।

  • Pet & Pst Test
  • Final Merit

BSF RO RM Education Qualification

मान्यता प्राप्त बोर्ड. राज्य बोर्ड/केंद्रीय बोर्ड के अलावा अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र साथ होना चाहिए भारत सरकार की अधिसूचना में घोषणा की गई है इस में सभी पोस्ट के लिए अलग अलग योग्यता उम्मीदवार को ही योग्य माना जायेगा |

  • आरओ आरए के लिए, 10वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. |
  • आरओ आरए के लिए, उम्मीदवार को 18 से 25 साल के बीच का होना चाहिए
    शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करना होगा. इसमें ऊंचाई, वज़न, और दृष्टि संबंधी आवश्यकताएं शामिल हैं |

आरओ आरए ऑनलाइन आवेदन फीस 

आरओ आरए भर्ती 2025 के लिए अगर हम आवेदन शुल्क की बात करें तो अभी के समय में आवेदन शुल्क मात्र ₹100 रुपए निर्धारित की गई इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

  • भुगतान ई मित्र पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या नकद के माध्यम से ऑनलाइन  ही कर सकते है ।
  • उम्मीदवारों से शुल्क लिया जाएगा. एससी/एसटी/ईएसएम से संबंधित उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं
    आरक्षण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है

BSF RO RM Salary Per Month

आरओ आरए को पहले साल ₹25,500 रुपये महीना सैलरी मिलती है. यह रकम साल-दर-साल बढ़ती जाती है. इसके अलावा, उन्हें सेवा निधि पैकेज भी मिलता है और दो तीन साल बाद बढ़ा कर ₹81,100 रुपये महीना सैलरी मिलती है

यह वेतन पद की ज़िम्मेदारियों और प्रदर्शन के आधार पर बढ़ सकता है

  • पोस्टींग के आधार पर भी सैलरी कम ज्यादा होती है
  • अतिरिक्त लाभ एचआरए, डीए, पेंशन, चिकित्सा बीमा

प्रोबेशनरी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स संख्या L-3  के मुताबिक वेतन दिया जाता है

BSF RO RM Recruitment 2025 : Physical Eligibility

अग्निवेश आर्मी भर्ती में सिलेक्शन पाने के लिए आप को फिजिकल को पास करना बोत महत्वपूर्ण है फिजिकल को पास करोगे तो ही बाकि के स्टेज के लिए योग्य होंगे ( पुरुष के लिए )

Height 168Cm.
Chest 80 – 85 Cm.
Running 1600 Meter in 6 Minute 30 Second
High Jump 3 Feet 6 Inch (3 Chance)
Long Jump 11 Feet (3 Chance)
Note : More Physical Eligibility must read official notification.

ALSO Read – 

How to Apply for Indian BSF RO RM Vacancy 2025

बीएसएफ आरओ आरएम के लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण पूरा करने का हमने नीचे डिटेल में प्रक्रिया बताया हुआ जिसको फॉलो कर सकते हैं और अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बीएसएफ आरओ आरए की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
    उसके बाद आपको बीएसएफ आरओ आरए की आधिकारिक वेबसाइट सबसे से निचे आना होगा निचे आने के बाद अप्लाई नाउ का आप्शन आयेगा
  • अगर आपने पहले से अप्लाई किया हुआ है तो आपको लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के लिए आपको वो लिखनी है जो आपने अकाउंट बनाते टाइम जो ई मेल लिखी थी वो लिखनी है
  • ई मेल लिखिने के बाद आपके सामने पासवर्ड आप्शन आएगा पासवर्ड आपको वो ही लिखने है जो पहले लिखे थे  उसके बाद बीएसएफ आरओ आरए अकाउंट  ओपन हो जायेगा और आप आरओ आरए का फॉर्म अप्लाई कर सकते है
  • इसके बाद आपको अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें आपको सभी प्रकार की जानकारी और सभी प्रकार की दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन फार्म को सबमिट करना होगा।

BSF RO RM Recruitment Important Links

  • इस भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक जिसे आप आसनी से आधिकारिक वेबसाइड पर सीधा जा सकते है 
 Recruitment official Notification PDF Download Here
 Apply Online Link Apply Online
 Home PAGE Visit Here

Manish Parihar

Hello, I Am Manish Parihar I Am Full Time Blogger Content Creator at Kakujob.com Website. I Have Experience in Content Creation in Various Fields.

Leave a Comment