---Advertisement---

Assam Rifles Technical / Tradesman Recruitment Rally 2025- असम राईफल्स में टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 215 पदों निकली बड़ी भर्ती, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखे

|
Facebook
Assam Rifles Technical / Tradesman Recruitment
---Advertisement---

Assam Rifles Technical / Tradesman Recruitment 2025 – असम राइफल्स बल  ने Technical/Tradesman पदों के लिए  भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल तरीके से पब्लिश कर दिया गया है इसके अंतर्गत तकनीकी/Tradesman पदों के लिए 215 पोस्टों पर भर्ती जारी कर दी गयी है । असम राइफल्स सुरक्षा बल भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से 22 मार्च तक भरे जायेंगे जल्दी आवेदन करले और अप्रैल में रनिंग का आयोजन किया जायेगा इस के अनुसार ,योग्य  पुरुष  महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं,

इस भर्ती के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निर्दिष्ट शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी, आयु सीमा का पालन करना होगा और लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है

Assam Rifles Recruitment 2025: Overview

Organization Assam Rifles Tradesman Recruitment 2025
Post Name Assam Rifles Technical /Tradesman 
Application Process 22  मार्च to 23 अप्रैल 2025
Application Mode Online
Total post 215
last  Date 22 मार्च  2025
Job Location all india
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

 

Assam Rifles Technical / Tradesman 2025 Age Limit

असम राइफल्स बल  ने Technical/Tradesman पदों के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना 1जनवरी    2025  से की जाएगी । जिसमें वह कम से कम उसकी आयु 18 वर्ष होना चाहिए 18  वर्ष से 23 वर्ष की उम्र तक के अभ्यर्थी इस  भर्ती के योग्य है ।

  • Age Limit : 18 -23 Years
  • Age Limit Max : 18 -30

आयु सीमा में छूट के प्रावधान

  • Scheduled Caste / Scheduled Tribe- 5 years
  • OBC- 3 years
  • Ex-servicemen UR – 3 Years
  • Ex-servicemen OBC – 6 Years
  • Ex-servicemen SC/ST – 8 Year
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को   छूट दी जायेगी।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को   छूट दी जायेगी।
  • Ex सर्विश के उमीदवार  के लिए भी छूट दी जायेगी।

Assam Rifles Technical / Tradesman Selection Process

असम राइफल्स बल  ने  तकनीकी/Tradesman पदों के लिए उम्मीदवार को इन पर्किरिया से गुजरना होगा ।

  • Pet & Pst Test
  • Document Verification
  • Trade Test
  • Written Examination
  • Medical Examination
  • Final Merit

Assam Rifles Tradesman Recruitment 2025 : Qualification & Vacancy Details

मान्यता प्राप्त बोर्ड. राज्य बोर्ड/केंद्रीय बोर्ड के अलावा अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र साथ होना चाहिए भारत सरकार की अधिसूचना में घोषणा की गई है केंद्र सरकार के अधीन सेवा के लिए मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण। उम्मीदवार को ही योग्य माना जायेगा

  • ITI का सटिफि़कट्‌ होगा तो फाइनल सिलेक्शन में जादा मदद मिलेगी

Assam Rifles Technical / Tradesman Bharti 2025 Application Fee

  • General/ OBC/EWS  (Group B): Rs. 200
  • OBC NCL / EWS  (Group C) : 100
  • SC / ST/PWD Group : 0 
  • ALL Women  : 0
    भुगतान ई मित्र पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या नकद के माध्यम से ऑनलाइन  ही कर सकते है ।
  • उम्मीदवारों से शुल्क लिया जाएगा. एससी/एसटी/ईएसएम से संबंधित उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं
    आरक्षण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है

Assam Rifles Technical / Tradesman Salary 

salary per month

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Cisf) ने कांस्टेबल/Tradesman पदों के लिए  लेवल-4 के मुताबिक
18,000-69,100/- रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

  • यह वेतन पद की ज़िम्मेदारियों और प्रदर्शन के आधार पर बढ़ सकता है.
  • पोस्टींग के आधार पर भी सैलरी कम ज्यादा होती है
  • मूल वेतन ₹26,300 – ₹85,500
  • ग्रेड पे ₹2800
  • अतिरिक्त लाभ एचआरए, डीए, पेंशन, चिकित्सा बीमा

प्रोबेशनरी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स संख्या L-3  के मुताबिक वेतन दिया जाता है.

Assam Rifles Technical / Tradesman Recruitment 2025 Post Wise Details

Name of the Post Vacancy Details
Religious Teacher (RT) 03
Radio Mechanic (RM) 17
Lineman (Lmn) Field 08
Engineer Equipment Mechanic (EE Mech) 04
Electrician Mechanic Vehicle 17
Recovery Vehicle Mechanic 02
Upholster 08
Vehicle Mechanic Fitter 20
Draughtsman 10
Plumber 17
Electrical and Mechanical 13
Operation Theatre Technician (OTT) 01
Pharmacist 08
X-Ray Assistant 10
Veterinary Field Assistant (VFA) 07
Safai 70
Total Number of Vacancies 215 Vacancies

 

Assam Rifles Technical / Tradesman  : Physical Eligibility

  पुरुष के लिए शारीरिक योग्यता – 

कांस्टेबल भर्ती में सिलेक्शन पाने के लिए आप को फिजिकल को पास करना बोत महत्वपूर्ण है फिजिकल को पास करोगे तो ही बाकि के स्टेज के लिए योग्य होंगे ( पुरुष के लिए )

 Tradesman 2025 Physical Activity Physical Eligibility
Height 170 Cm.
Chest 80 – 85 Cm.
Running 5km Meter in 24 Minute 
High Jump 3 Feet 6 Inch (3 Chance)
Long Jump 11 Feet (3 Chance)
Note : More Physical Eligibility must read official notification.

 

 tradesman recruitment 2025 height 

ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) निम्न प्रकार हैं: पुरुष उम्मीदवारों के लिए, आवश्यक ऊंचाई 170 सेमी है और छाती की माप 80-85 सेमी के बीच होनी चाहिए।

 Constable Tradesman Important Links

  • इस भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक जिसे आप आसनी से आधिकारिक वेबसाइड पर सीधा जा सकते है 
 Recruitment official Notification PDF Download Here
 Apply Online Link Apply Online
 Home PAGE Visit Here

Leave a Comment